Disclaimers

Disclaimers

इस वेबसाइट ilovepdf.co.in पर दी गयी जानकारियां साधारण तौर पर हैं। हमारी पूरी कोशिश है की वेबसाइट में गलतियां न हों। हालांकि, पूर्ण प्रयास के बाद भी कोई गलती रह सकती है। हम ilovepdf.co.in से जुड़ी किसी भी बात या लेख के सत्‍य होने का पूर्ण दावा नहीं करते। वेबसाइट पर दी गयी सूचना या खबर धार्मिक ग्रंथों, किताबों और अन्य धार्मिक वेबसाइट, विशेषज्ञों और ज्‍योतिषों से ली गई हैं।

वेबसाइट पर डाली गयी सभी फोटो भी हमारी नहीं है और इंटरनेट के जरिये दूसरी वेबसाइट से भी ली गई है। यदि किसी को लगता है कि हम उनकी फोटो लगाकर उन्हें कोई आर्थिक या अन्य नुकसान पंहुचा रहे है तो हमें सूचित करें, हम उसे तुरंत हटा देंगे। इसके लिए हमें pujapathnet@gmail.com पर ईमेल करें। यह वेबसाइट सिर्फ हिन्दू धर्म और ज्‍योतिष विज्ञान को आगे बढाने और जानकारी देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

वेबसाइट पर विज्ञापन

ilovepdf.co.in पर दूसरी वेबसाइट के लिंक विज्ञापन के रूप में देखे जा सकते हैं। इन दूसरी वेबसाइट्स से हमारा कोई संबंध नहीं है। इन विज्ञापन वाली वेबसाइट्स को हम संचालित नही करते और न ही इसका स्वामित्व हमारे पास है। इनकी विश्वनीयता और सच्चाई का पता लगाने की जिम्‍मेदारी हमारी नहीं है एक पाठक के तौर पर आप स्‍वयं इसकी तस्‍दीक करें।

विज्ञापन के लिंक और उनसे जुड़ी वेबसाइट के जरिये अगर आपको किसी तरह का आर्थिक या भावनात्‍मक नुकसान होता है तो उसके लिए हम जिम्‍मेदार नहीं होंगे।
किसी भी तरह किसी भी नुकसान के लिए हमारी वेबसाइट ilovepdf.co.in जिम्मेदार नही होगी। हम किसी भी सूचना के बिना सेवाओं को हटाने या उसमें संशोधन के अधिकार को सुरक्षित रखते हैं।

निषेध

आपको ilovepdf.co.in वेबसाइट पर ऐसी कोई चीज नहीं डालनी चाहिए जो असामजिक हो या किसी की भावनाओं को उससे ठेस पहुंचे। इस तरह की चीजें डालने पर भारत सरकार की IT पॉलिसी के तहत आप खुद ही जिम्मेदार होंगे और उस व्यक्ति पर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। कमेंट करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपका कमेंट सही हो।