भजन – यशोदा का नंदलाला ब्रिज का उजाला है Yashoda Ka Nandlala Brij Ka Ujala Hai

Yashoda Ka Nandlala, Brij Ka Ujala Kai
Shri Krishna Bhajan Lyrics

यशोदा का नंदलाला ब्रिज का उजाला है


यशोदा का नंदलाला ब्रिज का उजाला है

जूजू जूजू जू….

यशोदा का नंदलाला,
ब्रिज का उजाला है
मेरे लाल से तो सारा,
जग झिलमिलाये

जूजू जूजू जू….

यशोदा का नंदलाला,
ब्रिज का उजाला है
मेरे लाल से तो सारा,
जग झिलमिलाये

रात ठंडी ठंडी हवा गा के सुलाए
भोर गुलाबी पलके झूम के जगाए

यशोदा का नंदलाला,
ब्रिज का उजाला है
मेरे लाल से तो सारा,
जग झिलमिलाये

जूजू जूजू जू….

सोते सोते गहरी नींद में
मुन्ना क्यू मुस्काये
पुछो मुझसे मैं जानू
इसको क्या सपना आए
जुग जुग से ये लाल है अपना
हर पल देखे बस यही सपना

जूजू जूजू जू….

जब भी जनम ले मेरी गोद में आए
मेरे लाल से तो सारा जग झिलमिलाये

यशोदा का नंदलाला,
ब्रिज का उजाला है
मेरे लाल से तो सारा,
जग झिलमिलाये

जूजू जूजू जू….

मेरी उंगली थाम के जब ये
घर आँगन में डोले
मेरे मन में सोई सोई
ममता आँखे खोले
चुपके चुपके मुझको देखे
जैसे ये मेरे मन में झाँके

जूजू जूजू जू….

चेहरे से आँखे नहीं हटती हटाए
मेरे लाल से तो सारा जग झिलमिलाये

रात ठंडी ठंडी हवा, गा के सुलाए
भोर गुलाबी पलके, झूम के जगाए

यशोदा का नंदलाला,
ब्रिज का उजाला है
मेरे लाल से तो सारा,
जग झिलमिलाये