आज का हिन्दू पंचांग Panchang 08 12 2022

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞


⛅दिनांक – 08 दिसम्बर 2022
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅अयन – दक्षिणायन
⛅ऋतु – हेमंत
⛅मास – मार्गशीर्ष
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – पूर्णिमा सुबह 09:37 तक तत्पश्चात पौष कृष्ण प्रतिपदा
⛅नक्षत्र – रोहिणी सुबह 12:33 तक तत्पश्चात मृगशिरा
⛅योग – साध्य 09 दिसम्बर प्रातः 03:12 तक तत्पश्चात शुभ
⛅राहु काल – दोपहर 01:52 से 03:13 तक
⛅सूर्योदय – 07:08
⛅सूर्यास्त – 05:55
⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:23 से 06:15 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:05 से 12:58 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – मार्गीशीर्ष पूर्णिमा
⛅विशेष – पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔸 कैसे बनें विद्यार्थी शक्तिमान ?🔸


🔹 रात्रि में एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़कर उसमें दो किशमिश भिगो दें । सुबह पानी छानकर पी जायें व किशमिश चबाकर खा लें । इससे शरीर पुष्ट होता है ।

🔹 आँवले के रस में १५ ग्राम गाय का घी व १० ग्राम शहद मिलाकर सेवन करने से ओज, तेज, बुद्धि व नेत्रज्योति की वृद्धि होती है । शरीर हृष्ट-पुष्ट होता है ।

🔹 सॉफ व मिश्री १-१ चम्मच मिलाकर रात को सोते समय खायें । यह प्रयोग नियमित रूप से ५-६ माह तक करें । इससे नेत्रज्योति बढ़ती है । देशी गाय का दूध पियें । यह बुद्धिवर्धक, बलवर्धक, खून और ओज बढ़ानेवाला होता है ।

🔹 कद बढ़ाने हेतु : प्रातःकाल दौड़ लगायें, पुल-अप्स व ताड़ासन करें तथा २ काली मिर्च के टुकड़े करके मक्खन में मिलाकर निगल जायें । गाजर का रस पियें (बीच का पीला हिस्सा निकाल दें) । यह शरीर को पुष्टि देता है ।

🔹 तुलसी हमारी रक्षक और पोषक है🔹


🔹 तुलसी आयु, आरोग्य, पुष्टि देती है । दर्शनमात्र से पाप समुदाय का नाश करती है । स्पर्श करने मात्र से यह शरीर को पवित्र बनाती है और जल देकर प्रणाम करने से रोग निवृत्त करती है तथा नरकों से रक्षा करती है । इसके सेवन से स्मृति व रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है ।

🔹 जिसके गले में तुलसी लकड़ी की माला हो या तुलसी का पौधा निकट हो तो उसे यमदूत नहीं छू सकते । तुलसी माला धारण करने से जीवन में ओज तेज बना रहता है ।

🔹 वैज्ञानिक बोलते हैं कि जो तुलसी का सेवन करता है उसका मलेरिया मिट जाता है अथवा होता नहीं है, कैंसर नहीं होता ।

🔹 सुख-समृद्धि व प्रेमवृद्धि हेतु🔹


🌹 गुरुवार को अपने हाथ से पहली रोटी बनाकर उस पर शुद्ध देशी घी से स्वस्तिक का चिह्न बनायें और उस पर थोड़ा सा गुड़ रख के देशी गाय को खिला दें । खिलाते समय मानसिक रूप से ‘ॐ गुरुदेवाय नमः’ का जप करें ।

इससे परिवार में सुख-समृद्धि तो अवश्य ही आयेगी, साथ ही पति की आयु में और सास-बहू के आपसी प्रेम में वृद्धि होगी ।